loading

hindi jokes and shayari

Dharmen Kumar
मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती
उम्र बताना ही ज़िन्दगी नहीं होती
खुदसे ज़्यादा ख़याल रखना होता है दोस्त का
दोस्त कहना ही दोस्ती नहीं होती
Dharmen Kumar
नर्स ने बलूडटेस्ट के बाद पिंटू का ऊँगली अपने मुँह में रख लिया
तो सरदार नाचने लगा .
नर्स : नाच क्यों रहे हो ?
पिंटू : अभी मेरा urine test है
Dharmen Kumar
हम अपनी दोस्ती को यादों में सजायेंगे
दूर रहकर भी बंद आँखों में नज़र आएंगे
हम वक़्त नहीं जो बीत जायेंगे
जब याद करोगे तब चले आएंगे
Dharmen Kumar
आप जैसे लोग हमे खास लगते है
मान में हम हर वक़्त एक आस रखते है
ना जाने कब आ जाये मैसेज आपका
इसीलिए तो सेल को दिल के पास रखते है
Dharmen Kumar
सितारों से आगे भी कोई जहाँ होगा
जो ना देखा वो समां होगा
उस जहाँ के हसीं नज़रो की कसम
आपसे प्यारा दोस्त वहां भी ना होगा .
Dharmen Kumar
सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते है फूल
दुनिया की सरे गम तुम्हे जाये भूल
चारो तरफ फैलाओ खुसियो के गीत
इसी उम्मीद के साथ तुम्हे मुबारक ho ईद
Dharmen Kumar
इससे पहले की साल का अंतिम सूरज अस्त हो
२०१७ का कैलेंडर नस्ट हो
मोबाइल का नेटवर्क व्यस्त हो
दवा करते है ये साल आपके लिए ज़बरदस्त हो .
Dharmen Kumar
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
मुझे हर पल तुम्हारी याद आती है
दिल पूछता है बार बार मुझसे
जिन्हे मई याद करता हूँ क्या
उन्हें भी कभी हमारी याद आती है
Dharmen Kumar
दवा करते है के आप कामयाब हो
आप अपने मंज़िल को पाए
कभी आपके रहो में अँधेरा आये तो
रौशनी के लिए खुदा हम को जलाये
Dharmen Kumar
साँसों से प्यारी यादें है आपकी
धड़कनो से प्यारी बातें है आपकी
आपको यकीं हो या न हो
ज़िन्दगी से बड़ी है दोस्ती आपकी