loading

hindi jokes and shayari

Dharmen Kumar
ज़िन्दगी के कुछ लम्हे खास होते है
यादों में कुछ दोस्त खास होता है
यूँ तो वह दूर होते है नज़रो से
पर उनके एहसास दिल के पास होते है
Dharmen Kumar
ज़िन्दगी में कुछ लम्हे खास बन गए
मिले तो मुलाकात बन गए
बिछड़े तो याद बन गए
और जो दिल से ना गए वो आप बन गए
Dharmen Kumar
अँधेरे में भी रौशनी ढूंढ लेंगे ,
तन्हाई में भी दोस्त ढूंढ लेंगे
आप हमसे चाहे रूत जाये फिर भी हम आपको मानाने का वजह ढूंढ लेंगे
Dharmen Kumar
ज़िन्दगी में अक्सर सितारे मिलते है
ज़िन्दगी रोशन करते है
दो कदम साथ चलते है
और सवेरा एते ही वो सितारे अँधेरे में तनहा छोड़ जाते है
Dharmen Kumar
कभी कभी किसमत भी अजीब खेल खेलती है
हर पल एक नए मोड़ में खड़ा कर देती है
जिनकी साथ चलना चाहते है हम
वही हमसे दूर चले जाते है
Dharmen Kumar
तुम्हारी खूबसूरत आँखों में झाँकने का दिल करता है
आँखों के छलकते पानी में बेह्जाने का दिल करता है
पर क्या करूँ दोस्ती का हाथ जो बढ़ाया है
Dharmen Kumar
इतनी ख़ूबसूरत आंखें ना देखि कहीं
इतना प्यारा सा दिल ना पाया कहीं
सोचता था हम अपना बनालू उनको पर
मेरा दिल है के मंटा नाह
Dharmen Kumar
हर जगह देखता हु सूरत तुम्हारी
तुम्हारी मुस्कान में है जान हमारी
जब भी देखता हु तुम्हे खुदा से ये
दवा करता हूँ के सदा सलामत रक्खे ये दोस्ती हमारी
Dharmen Kumar
हर दिन हर पल तुम्हे याद करता हूँ
तुम खुश रही खुदा से यह फरियाद करता हु
ज़िन्दगी में मुहे कभी तनहा मत छोड़ ना
तुमसे यही गुज़ारिश करता हु
Dharmen Kumar
वो हवा थी जो बह गयी थी
वो मेरा दिल था जो टूट गया था
वो सपना था बेरंग सा हो गया था
वो सिर्फ मेरा याद था जो रह गया था