loading

hindi jokes and shayari

Dharmen Kumar
उसने होठों से छू कर
दरिया का पानी गुलाबी कर दिया,
हमारी तो बात और थी उसने
मछलियों को भी शराबी कर दिया।
Dharmen Kumar
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।
Dharmen Kumar
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम।
Dharmen Kumar
खोकर हमें फिर पा न सकोगे,
जहाँ हम होंगे वह आ न सकोगे,
हरपल हमें महसूस तो करोगे लेकिन
पर हम होंगे वहां जहाँ से
हमें फिर बुला न सकोगे।
Dharmen Kumar
शाम है बुझी बुझी वक्त है खफा खफा,
कुछ हंसीं यादें हैं कुछ भरी सी आँखें हैं,
कह रही है मेरी ये तरसती नजर,
अब तो आ जाइये अब न तड़पाइये।
SONU SPAN
Dharmen Kumar
चलते हुवे तुफानो को रोक पाना मुश्किल है
टूटे हुए शीशे को तोर पाना मुश्किल है
कुछ लोग आपको कितना मिस करते है
वो एक मैसेज में बताना मुश्किल है .
Dharmen Kumar
Dharmen Kumar
मित्र प्रणाम . आपके सन्देश ना मिलने से हम अति विचलित हो उठे है . कृपया अपने चलित दूरभाष यंत्र से अलप सन्देश वेजटे रहे . हमे हर्ष की प्राप्ति होगी